
देहरादून। आज मेयर सौरभ थपलियाल ने ‘ज्वाल्पा एनक्लेव’ में जलभराव व पानी की निकासी की समस्या लेकर स्थानीय निवासियों व सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया एवं सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर समस्या के त्वरित निस्तारण हेतू निर्देशित किया।
ततपश्चात मेयर सौरभ थपलियाल ‘वार्ड 84 बंजारावाला’ सहित विभिन्न स्थानों पर ‘सीवरेज व ड्रेनेज’ के कार्यो के दौरान ‘ए.डी.बी’ द्वारा तोड़ी गई सड़को के निर्माण को लेकर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया व ए.डी.बी के द्वारा जिन स्थानों पर कार्य पूर्ण हो गया है वहां पर अधिकारियों ने एक माह के अन्दर लगभग सभी सड़को के निर्माण पूर्ण करने के लिए आश्वाशन दिया है।